विस स्तर पर एक दिन में होगा आठ घंटे का कार्यक्रम गिरिडीह. भाजपा के 46वां स्थापना दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर भाजपा ने तैयारी की है. विधानसभा स्तर पर एक दिन में आठ घंटे कार्यक्रम होंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. 13 अप्रैल तक भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा नामित पदाधिकारी एक विधानसभा क्षेत्र में आठ घंटा समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ में विधायक नीरा देवी, बगोदर में विधायक अमित यादव, डुमरी में विधायक शत्रुघ्न महतो, गांडेय में विधायक डॉ मंजू कुमारी व धनवार में भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा मुख्य रूप से शामिल होंगे. 12 अप्रैल को बगोदर व 13 अप्रैल को शेष पांच विस क्षेत्र में कार्यक्रम होगा. बताया कि सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन के अलावा चौपाल का आयोजन होगा. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले 20 लाभुकों के साथ मिलकर उनका अनुभव साझा किया जायेगा. चुनाव में सफलता, संगठन विस्तार, केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए राजनीतिक परिवर्तन, जनहित में किये गये कार्य व 2047 तक विकसित भारत की सार्थकता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिला कमेटी ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है