प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा के प्राचार्य विनोद प्रसाद यादव को रोटरी क्लब गिरिडीह ने रविवार को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें उनके कुशल नेतृत्व, विद्यालय संचालन में उत्कृष्ट योगदान और बेहतर परीक्षा परिणाम के आधार पर दिया गया. क्षेत्र के शिक्षा जगत में इस सम्मान को प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा जा रहा है. शिक्षकों का मानना है कि ऐसे सम्मान से न केवल शिक्षक समाज का मनोबल बढ़ता है, बल्कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को भी प्रोत्साहन मिलता है. रोटरी क्लब के पूनम सहाय आदि पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय का दौरा करने की इच्छा जताई. उन्होंने विद्यालय के लिए आवश्यकतानुसार उपहार व सहयोग प्रदान करने की भी घोषणा की. प्लस टू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला सचिव रविकांत चौधरी, जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, नौशाद समा, घनश्याम गोस्वामी, संयोग गुप्ता, यूनिसेफ के गजाधर सिंह, वरुण कुमार राय सहित अन्य ने श्री प्रसाद को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

