12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 में प्रेरणा करेंगी झारखंड का प्रतिनिधित्व

Giridih News: बड़की सरैया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 स्थित चंद्रमारणी निवासी प्रीतम प्रसाद वर्मा तथा माता पुष्पा देवी की पुत्री प्रेरणा कुमारी का चयन विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 के लिए मेकिंग इंडिया द स्टार्टअप कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड थीम के लिए हुआ है.

प्रेरणा कुमारी सरिया महाविद्यालय में गणित विभाग की छात्रा है. राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में आगामी 10 से 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होगी जिसमें वह झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. भारत के विभिन्न राज्यों के युवा व युवतियां शिरकत करेंगे जहां पर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवा अपने विचार रखेंगे. इस संबंध में प्रेरणा कुमारी ने कहा कि झारखंड राज्य से लगभग 100 से अधिक युवा-युवतियों ने भाग लिया था जिसमें प्रेरणा कुमारी का विषय था भारत को दुनिया की स्टार्टअप राजधानी बनाना. इस विषय पर उसने रांची में आयोजित राजकीय प्रतियोगिता में पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में अपनी प्रस्तुति दी. बताया कि चयन प्रक्रिया बेहद कठिन थी. सर्वप्रथम ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. परीक्षा पास करने के बाद 15 दिसंबर को अंतिम रूप से रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति के बाद इनका चयन हुआ है. उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह आयोजन झारखंड सरकार खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्रालय के द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमें झारखंड से कुल 45 युवाओं-युवतियों का चयन अलग-अलग विषय के लिए हुआ है जिसमें गिरिडीह से सिर्फ दो छात्र-छात्राओं का ही चयन हुआ है जिसमें गिरिडीह के एक अन्य छात्र प्रिंस राज पांडेय जिनका विषय था “फिट भारत हिट भारत ” जिसमें उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 में प्रेरणा के चयन होने पर उनके पिता प्रीतम प्रसाद वर्मा, माता पुष्पा देवी, सरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, डॉ अरुण कुमार, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो अलका रानी जोजो, प्रो चायरा निशा, मुन्ना कुशवाहा, रामावतार पांडेय, हरिशंकर वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, ताऊ छोटू प्रसाद चन्द्रप्रभ, प्रो रमेश प्रसाद वर्मा, प्रीति, प्रिया, प्रभाकर, उमेश, जितेंद्र तथा उसके परिजनों ने शुभकामनाएं दी. बता दें कि हाल ही में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के आयोजित 29 वें युवा महोत्सव झूमर में प्रेरणा एवं नेहा ने वाद-विवाद में प्रथम स्थान लाकर नगरवासियों को गौरवान्वित करा चुकी है. पुनः राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा का चयन होने पर स्थानीय नागरिकों व सरिया कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel