10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: मुंडरो और घंघरी में काली पूजा की तैयारी जोरों पर

Giridih News: बगोदर प्रखंड के मुंडरो में में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. यहां 27 वर्षों से पूजा हो रही है. वर्ष 1997 से शुरू हुई तीन दिवसीय पूजा के दौरान मेले का भी आयोजन किया जाता है.

पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश महतो ने बताया कि गांव में आपसी मेल मिलाप का अभाव था. गांव दो भागों में बंटा हुआ था. लोगों में एकजुटता के लिए काली पूजा शुरू की गयी. इसके बाद से आज तक गांव में आपसी सद्भावना बनी हुई है. यहां का काली मंदिर सिद्धिदात्री के रूप में जाना जाता है. यहां मांगी गयी मनोकामना पूरी होती है. यहां अटका, मुंडरो, धरगुल्ली और आसपास पंचायत के लोग पूजा और मेले में शामिल होते हैं. इस वर्ष 20 अक्तूबर को पूजा होगी. वहीं, 21 को हवन और 22 अक्टूबर को भव्य मेले के साथ जागरण कार्यक्रम होगा. 23 को भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. मूर्तिकार मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

चार दशकों से घंघरी में हो रही पूजा

घंघरी जीटी रोड किनारे भी चार दशकों से मां काली की पूजा की जा रही है. यहां भी चार दिनों का पूजा अर्चना व मेले का आयोजन किया जाता है. भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. पूजा को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठित की गयी है. अध्यक्ष जागेश्वर मंडल, सचिव बिनोद महतो, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, राजकुमार, दर्शन महतो, भेखलाल महतो, उतिमचंद्र महतो, हरिलाल मरतो, अजय मंडल, उमेश महतो, राजेश तुरी, संतोष हरि, हीरामन महतो, जगरनाथ महतो, अर्जुन महतो, शंभु महतो, कामेश्वर महतो, भूषण महतो, भागीरथ महतो सदस्य हैं. हीरामन महतो ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से मां काली की पूजा होती है. इस वर्ष भी पूजा के साथ मेले का आयोजन हो रहा है. पूजा को लेकर बेको व पश्चिमी पंचायत और आसपास गांव के लोग उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel