28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :भगवान महावीर की जंयती पर निकली प्रभातफेरी

Giridih News :जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर सरिया में गुरुवार को जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित बड़े मंदिर जी से सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर सरिया में गुरुवार को जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित बड़े मंदिर जी से सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी स्टेशन रोड सरिया होते हुए सरिया थाना विवेकानंद मार्ग एफसीआई रोड से वापस दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. इसमें महिला-पुरुषों के साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया. वहीं समाज के बच्चों ने झांकी की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसमें ‘जियो और जीने दो’, ‘अहिंसा परमो धर्म:’ आदि संदेश दिये. प्रभातफेरी और शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारों से पूरा सरिया गुंजायमान रहा. जगह-जगह लोगों ने प्रभात फेरी का स्वागत किया. समाज के राजेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने पृथ्वी पर सभी मनुष्यों को जियो और जीने दो का संदेश दिया है. उन्होंने धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, क्षमा पर सबसे अधिक बल दिया. त्याग और संयम, प्रेम और करुणा, शील और सदाचार ही उनके प्रवचनों का सार है. महावीर स्वामी ने सबसे बड़ा धर्म अहिंसा को बताया है. बताया गया कि प्रभात फेरी के पूर्व दिगंबर जैन मंदिर सरिया में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक और शांति धारा कर पूजा की गयी. शाम को बड़े मंदिर की में महा आरती का आयोजन किया गया है. वहीं भगवान महावीर को पालने में झुलाया जायेगा. झांकी प्रस्तुति में तनीश जैन, अमायरा जैन, वंश जैन, सिद्धार्थ जैन, पुन्नू जैन तथा दक्ष जैन ने अपनी भूमिका निभाई. मौके पर डिंपल जैन, संजू जैन, राजेश जैन, संतोष जैन, प्रवीन जैन, जावा जैन, अजीत जैन, विक्की जैन, अंबर जैन, छेदी जैन, रूपचंद जैन, प्रकाश चंद्र जैन, मोनीला जैन, सिल्की जैन, सरिता जैन, रूपल जैन, नेहा बेनाडा, पप्पू बेनाडा, राजीव जैन, सुनील झांझरी, पवन झांझरी, रेनू जैन, सोमा जैन, मीकू जैन, नेहा जैन, विनीत जैन, तुषार जैन, मुन्ना जैन, सचिन जैन, अरुण जैन, ऋतु जैन सहित समाज के अन्य लोग शामिल थे.

सरिया. जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर सरिया में गुरुवार को जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित बड़े मंदिर जी से सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी स्टेशन रोड सरिया होते हुए सरिया थाना विवेकानंद मार्ग एफसीआई रोड से वापस दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. इसमें महिला-पुरुषों के साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया. वहीं समाज के बच्चों ने झांकी की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसमें ‘जियो और जीने दो’, ‘अहिंसा परमो धर्म:’ आदि संदेश दिये. प्रभातफेरी और शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारों से पूरा सरिया गुंजायमान रहा. जगह-जगह लोगों ने प्रभात फेरी का स्वागत किया. समाज के राजेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने पृथ्वी पर सभी मनुष्यों को जियो और जीने दो का संदेश दिया है. उन्होंने धर्म, सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, क्षमा पर सबसे अधिक बल दिया. त्याग और संयम, प्रेम और करुणा, शील और सदाचार ही उनके प्रवचनों का सार है. महावीर स्वामी ने सबसे बड़ा धर्म अहिंसा को बताया है. बताया गया कि प्रभात फेरी के पूर्व दिगंबर जैन मंदिर सरिया में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक और शांति धारा कर पूजा की गयी. शाम को बड़े मंदिर की में महा आरती का आयोजन किया गया है. वहीं भगवान महावीर को पालने में झुलाया जायेगा. झांकी प्रस्तुति में तनीश जैन, अमायरा जैन, वंश जैन, सिद्धार्थ जैन, पुन्नू जैन तथा दक्ष जैन ने अपनी भूमिका निभाई. मौके पर डिंपल जैन, संजू जैन, राजेश जैन, संतोष जैन, प्रवीन जैन, जावा जैन, अजीत जैन, विक्की जैन, अंबर जैन, छेदी जैन, रूपचंद जैन, प्रकाश चंद्र जैन, मोनीला जैन, सिल्की जैन, सरिता जैन, रूपल जैन, नेहा बेनाडा, पप्पू बेनाडा, राजीव जैन, सुनील झांझरी, पवन झांझरी, रेनू जैन, सोमा जैन, मीकू जैन, नेहा जैन, विनीत जैन, तुषार जैन, मुन्ना जैन, सचिन जैन, अरुण जैन, ऋतु जैन सहित समाज के अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel