स्कूल रूआर-बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह मध्य विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चों ने बनियाडीह क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. बच्चे शिक्षा के महत्व को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया. बताया गया कि यह कार्यक्रम 10 मई तक चलेगा. प्रभात फेरी में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बिनीता कुमारी, पूनम कुमारी, तनुजा सिन्हा, कुमारी मीनाक्षी, राजेश कुमार राम, दीपक कुमार, संजीव कुमार सहित बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

