27. गिरिडीह. 28. गुंडरी में पूजा करते श्रद्धालु खोरीमहुआ. घोड़थंभा क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने उल्लास के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिरों एवं पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह आकर्षक ढंग से सजे-धजे पंडालों में भक्तों ने मंगलमूर्ति श्री गणेश का स्वागत कर धर्म और संस्कृति के रंग में रंगे माहौल का आनंद लिया. भक्तों ने भगवान गणपति से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. छोटे-बड़े सभी गणेश पूजा पंडाल भक्ति गीतों से गूंज रहे थे. वहीं, पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. साफ-सफाई, रोशनी व सुरक्षा को लेकर आयोजकों ने पूरी तैयारी की है. गुंडरी, घोड़थंभा सहित पूरे क्षेत्र में दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन के लोगों में उत्साह दिखा. घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन भी सक्रिय है. शांति व सौहार्द बनाये रखने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. पुलिस की टीम क्षेत्र में तैनात तथा हर गतिविधि पर नजर बनायी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

