आरोपी ने दोनों घटनाओं काे अंजाम देने की बात स्वीकार कीबिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी व्यवसायी सुरेश मोदी की दुकान व घर में डकैती व बगोदर में वर्ष 2024 में दो व्यक्तियों की हत्या के आरोपी विकास कुमार साव ने गिरिडीह न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. विकास बिरनी थाना से महज ढाई किलोमीटर दूर जीतकुंडी गांव का रहनेवाला है. विकास को बगोदर पुलिस जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश को देख विकास ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी
विकास ने दोनों घटनाओं में घटनाओं काे अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. साथ ही घटनास्थल को दिखाया है. वह बिरनी में सुरेश मोदी की दुकान व घर पर डाका डालने का मुख्य सरगना है और बाहर से अपराधियों को बुलाकर घटना काे अंजाम देता खा. पूछताछ में कई प्रखंड व जिले में घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है. उसके आधार पर विकास का आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है.बता दें कि बगोदर के जरमुंडी में वर्ष 2024 में दो लोगों की हत्या हुई थी.
वहीं बिरनी के बिराजपुर में व्यवसायी सुरेश मोदी की दुकान व घर में दो जनवरी 2025 की देर रात करीब बारह बजे घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान परिवार के सदस्यों को रिवाल्वर की नोक पर बंधक बना नगदी समेत करीब साढ़े सात लाख के जेवरात लूटकर अपराधी आराम से ले गए. इसमें व्यवसायी द्वारा एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को जानकारी दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समेत सभी पुलिस पदाधिकारी तीन जनवरी अहले सुबह करीब दो बजे व्यवसाय के घर पहुंच जांच पड़ताल कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने लगे. एसडीपीओ ने एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर घटना के एक सप्ताह के बाद धनबाद के अलग अलग स्थानों से चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 14 लोग शामिल थे. इसमें से आठ को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है. छह अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को डाका कांड के मुख्य सरगना विकास कुमार साव के बारे में बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

