बताया गया कि दोनों ट्रैक्टरों पर बिना कागजात के गिट्टी लोड था. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस को दोनों ट्रैक्टरों पर शक हुआ. जांच के क्रम में वाहन चालकों से जब गिट्टी से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया. उन्होंने बताया कि जब्त दोनों वाहनों में लदी गिट्टी अवैध रूप से खनन कर लाया गया है. इसकी जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. डीएमओ की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

