पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के जुआरियों में भगदड़ मच गयी. पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दीपावली के मौके पर क्षेत्र में जुआ का अड्डा लग रहा है. इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही जुआरी अपने पैसे और ताश की गड्डियां छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने लगे. कुछ लोग तो भागते-भागते नाली और झाड़ियों में गिर गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर जुआरियों खेतों और झोपड़ियों में अस्थायी अड्डा बनाकर जुआ खेल रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ ताश की गड्डियां अन्य सामान भी जब्त किया गया है. देर रात तक चली इस कार्रवाई में पुलिस ने कई संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दीपावली को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम लगातार रात के समय गश्त कर रही है, ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके और जिनकी संलिप्तता पायी जायेगी, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
पुलिस से बचने के लिए खाली मैदान व झाड़ियों का लेते हैं सहारा
पुलिस से बचने के लिए अब जुआरी रणनीति बदल चुके हैं. जुआरी अब गलियों, खेतों और सुनसान खुले मैदानों को जुआ खेल रहे हैं, ताकि पुलिस की नजर से बच सकें. शुक्रवार की रात भी पुलिस को कई स्थानों पर इस तरह के जुए के अड्डे मिले. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने यह अभियान शीतलपुर से शुरू किया. यहां एक गली में लगभग 10 से 12 लोग जमीन पर बैठकर जुआ खेल रहे थे. लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, सभी जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. अफरा-तफरी के दौरान कई लोग तो अपने रुपये और ताश की गड्डियां भी वहीं छोड़कर भाग गये. पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की , जिसे जांच के लिए थाना लाया गया है. इसके बाद टीम ने पांडेडीह में छापेमारी की. यहां भी पुलिस को कुछ संदिग्धों के जुटने की सूचना मिली थी. हालांकि, पुलिस पहुंचते ही लोग भाग निकले. टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके में नियमित गश्त बढ़ा दी. भियान का तीसरा पड़ाव जंगलपुर रहा, जहां पुलिस को सबसे बड़ा जुए का अड्डा मिला. पुलिस की टीम जब जंगलपुर पहुंची, तो वहां खुले मैदान में कई लोग ताश की गड्डी के साथ खेल में व्यस्त थे. पुलिस वाहन की लाइट पड़ते ही सभी जुआरी खुले मैदान और अंधेरे का सहारा लेकर इधर-उधर भाग गए. कई लोग खेतों और झाड़ियों में छिप गए, जबकि कुछ बाइक से फरार हो गये. अभियान का तीसरा पड़ाव जंगलपुर रहा, जहां पुलिस को सबसे बड़ा जुआ का अड्डा मिला. पुलिस की टीम जब जंगलपुर पहुंची, तो वहां खुले मैदान में कई लोग ताश की गड्डी के साथ खेल में व्यस्त थे. पुलिस वाहन की लाइट पड़ते ही सभी जुआरी खुले मैदान और अंधेरे का सहारा लेकर इधर-उधर भाग गए. कई लोग खेतों और झाड़ियों में छिप गए, जबकि कुछ बाइक से फरार हो गये.क्या कहते हैं थानेदार :
थाना प्रभारी ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि किसी के घर या इलाके में इस तरह का अवैध जुआ खेला जाता पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

