डुमरी पुलिस ने दो कांड के फरार प्राथमिकी अभियुक्त गानोडीह निवासी अब्दुल रउफ के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तेहार बुधवार को उसके घर समेत अन्य स्थानों पर चिपकाया. बुधवार को इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में पुअनि गोपाल कृष्ण सहित पुलिस टीम आरोपी के गानोडीह स्थित घर सहित गांव के विभिन्न स्थानों, मोड़ व गानोडीह चौक पर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

