एसपी ने टॉवर चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर, मौलाना आजाद चौक सहित शहर के भीड़ वाले और संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात की और त्योहार के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए गिरिडीह पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दीपावली पर बाजारों में भीड़ रहती है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें.
संदिग्ध की सूचना तत्काल देने की अपील
उन्होंने रात्रि गश्ती दल को निर्देश दिया कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया. एसपी ने कहा कि दीपावली की रात पुलिस बल की संख्या बढ़ायी जायेगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. इसके अलावा उन्होंने दीपावली और छठ की भी लोगों को बधाई दी. रात भर चले इस औचक निरीक्षण के दौरान कई पुलिस अधिकारी और जवान उनके साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

