गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर मंगलवार की शाम झारखंड बिहार के सीमा सरौन बॉर्डर के पास भेलवाघाटी थाना की पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. इसमें बिहार से झारखंड आनेवाले वाहनों की विशेष जांच हुई. अभियान का नेतृत्व भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

