नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में गांधी चौक निवासी विनोद प्रसाद यादव और बीबीसी रोड निवासी मो जावेद शामिल थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेशी को लेकर पहले से आदेश जारी था, लेकिन दोनों लगातार अनुपस्थित रहे. कोर्ट ने वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी का निर्देश दिया था.
गांडेय में चला समकालीन अभियान
समकालीन अभियान के तहत गांडेय पुलिस ने अलग अलग मामलों के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मारपीट व पोक्सो एक्ट के आरोपी दलवाडीह निवासी मो शाहबान, वन अधिनियम के आरोपी मेदनीपुर निवासी भूषण यादव एवं कोर्ट परिवाद के वारंटी डोकीडीह निवासी इश्तेखार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, परसन पुलिस ने दो गैर जमानतीय वारंटी को सोमवार को गिरफ्तार कर गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें जॉबराज रविदास व अशोक रविदास शामिल है. दोनों वारंटी ओपी क्षेत्र के चंदनिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने दी.हीरोडीह पुलिस ने दो वारंटियों को भेजा जेल
हीरोडीह पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी में बालो यादव व शिवनारायण महतो शामिल है. हीरोडीह पुलिस ने दोनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. मामला दर्ज होने के बाद दोनों फरार चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

