थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चली छापेमारी अभियान में मानजोरी पंचायत के बैजु दास, बहादुरपुर में गुरूचरण सिंह, मितन साह सहित अन्य लोगों के घरों में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठी को उखाड़ दिया गया. वहीं जावा महुआ सहित महुआ शराब को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने बताया बैजू दास के घर के समीप संचालित भट्ठी को तोड़ा गया जहां से 20 लीटर महुआ शराब और 40 किलो से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया गया. जबकि गुरुचरण साह और मितन साह के घर के पास से सौ किलो जावा महुआ और 15 लीटर महुआ शराब पाया गया जिसे भी पुलिस जवानों ने नष्ट कर दिया.
मानजोरी के साथ अन्य पंचायतों में हुई
छापेमार
ीइसके अलावा पंचायत के अन्य गांवों में भी छापेमारी अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब को नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि अन्य गांवों में भी महुआ शराब बनाने का धंधा संचालित हो रहा है. वहां भी शीघ्र ही छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

