टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी विनय कुमार यादव कर रहे थे. मालूम रहे कि बीते बुधवार को बगोदर बाजार में माहुरी निवासी सुनील कुमार की बाइक की डिक्की से दो लाख की चोरी हो गयी थी. इसके बाद बगोदर पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस की टीम ने बैंकों में व्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बैंक के बाहर संदिग्ध युवकों, बैंक के अदंर खाताधारकों व अन्य कार्य के लिए पहुंचे लोगों से पूछताछ की गयी.
ग्राहकों को किया गया जागरूक
अभियान के दौरान टीम ने जागरूक किया. कहा कि बैंक से पैसे निकालने के बाद इसे सुरक्षित करें. एसबीआई में सुरक्षा कर्मियों को संदिग्ध व्यक्ति पाये जाने पर पूछताछ करने का निर्देश दिया. वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को भी देने की बात कही गयी. शाखा प्रबंधकों से भी बैंकों में किसी अज्ञात व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखने को कहा. ग्राहकों से भी रकम निकासी के बाद बाइक की डिक्की और झोला में नहीं रखने की सलाह दी गयी. वहीं, महिला ग्राहकों को बैंक में जमा और निकासी फॉर्म अपने परिचित व्यक्ति या फिर बैंक से जुड़े व्यक्ति से भरवाने की बात कही है, ताकि आपके साथ किसी भी तरह का छिनतई या चोरी की घटना न हो. मौके पर बगोदर थाना प्रभारी के अलावा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

