गिरिडीह एसपी के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था बनाये रखने में योगदान देने वाले पुलिस मित्रों के सम्मान में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. बगोदर-सरिया के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, बगोदर-सरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सीओ प्रवीण कुमार ने पुलिस मित्रों को सम्मानित किया. एसडीओ गुप्ता ने कहा कि समाज के बीच रहकर प्रशासन का हर समय सहयोग बनाये रखना ही पुलिस मित्र कहे जाते हैं. अपने इलाके में पुलिस के नहीं पहुंचने पर भी माहौल को बेहतर बनाये रखते हैं. ऐसे ही लोगों को आज एसपी के निर्देश पर सम्मानित किया गया है. कहा कि ये लोग बिना किसी स्वार्थ के पुलिस प्रशासन की मदद करते हैं. ऐसे लोग पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए भी होता है और इन सबके सहयोग से अपने इलाके में अमन और शांति बनाये रखते हैं. चुने हुए लोगों को प्रशस्ति पत्र और पट्टा देकर सम्मानित किया गया. कहा कि आने वाले समय में इन पुलिस मित्रों का सहयोग और भी सकारात्मक होगा.
पर्व-त्योहारों में पुलिस मित्र की भूमिका अहम : एसडीपीओ
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि एसपी के निर्देश पर जो पुलिस को समर्थन और विधि व्यवस्था में बढ़चढ़ कर सहयोग करते हैं, उन्हें पुलिस मित्र का नाम दिया गया. पर्व-त्योहार में पुलिस मित्र की भूमिका बड़ी होती है जो पर्व त्योहार को शांति और उत्साह के बीच में संपन्न कराने में सहयोग करते हैं. कहा कि कई बार क्षेत्र में कुछ घटना हो जाने पर पुलिस तीन-चार दिन गांव में होती है. इन सबके बीच समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से माहौल को बेहतर बनाया जाता है. आगे भी पुलिस प्रशासन यह उम्मीद आपसे करेगी कि इलाके में कैसे शांति व्यवस्था बनी हुई रहे. सम्मान समारोह के बाद पुलिस मित्र और प्रशासन ने बगोदर बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का संदेश दिया. सम्मानित होने वालों में बेको के पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, पंसस फारुख अंसारी, दिलीप रजक, आशीष कुमार बोर्डर, सरवर खान, राजू सिंह, प्रेमचंद साहू, अमजद खान, मुस्तकीम अंसारी, नवीन चौरसिया, बंटी रंजन, राजू पांडेय, पंकज कुमार मोदी समेत अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

