गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह निवासी हासिम अंसारी उर्फ हाशिम उर्फ लुटेरा और चोरी का सामान खपाने वाले नगर थाना क्षेत्र के कुटिया मंदिर रोड निवासी रूपेश ठाकुर के रूप में हुई है. इस बाबत शुक्रवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी.
डकैती और चोरी मामलों में जेल जा चुका है आरोपी हाशिम : डीएसपी
डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से सोना-चांदी का गलाया हुआ जेवर बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि घटना एक अक्तूबर की रात की है. उस दिन प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शिवनारायण पांडेय सपरिवार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंवरडीह स्थित अपने पैतृक गांव में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होने गये थे. इसी दौरान अपराधियों ने घर के रसोईघर की खिड़की उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी की और मुख्य आरोपी हाशिम अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी के सामान को रूपेश ठाकुर के पास बेचा था. उसकी निशानदेही पर रूपेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.अपराध पर अंकुश लगाने को अभियान जारी रहेगा
डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि गिरिडीह पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. जल्द ही अन्य ऐसे मामलों का भी खुलासा किया जायेगा. छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, एसआई विक्रम कुमार सिंह और राणाजंग बहादुर सिंह और अनुल हक़ शामिल थे. कहा कि रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हाशिम अंसारी उर्फ हाशिम उर्फ लुटेरा कोई नया अपराधी नहीं है, बल्कि एक शातिर और पेशेवर चोर है. उस पर पूर्व में भी डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि हाशिम के खिलाफ नगर थाना कांड सं. 241/11, 408/13, 76/14 और 145/15 के तहत मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह कई बार जेल जा चुका है, पर हर बार जेल से बाहर आने के बाद उसने दोबारा अपराध की राह पकड़ ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

