गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने रविवार को गुमगी में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सुधीर यादव के घर में लगभग 400 किलो जावा महुआ और शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. इसमें प्राथमिकी की प्रकिया जाती है. पुलिस आने की भनक मिलते ही कारोबारी मौके पर से ही फरार हो गया. अभियान में थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिस बल के निरंजन राय, उमेश भारती, राहुल यादव, अनिल टुडू, सुनील हांसदा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

