धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़थंभा ओपी कांड संख्या 230/21 के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद शहजाद अंसारी उर्फ छोटू, निवासी तेलोडीह, थाना पचंबा, जिला गिरिडीह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल के जानकारी के अनुसार उक्त मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 411, 414, 120(बी) सहित झारखंड माइंस और मिनरल कंसेशन रूल्स की धारा 4/54 एवं माइंस और मिनरल एक्ट की धारा 22 के तहत दर्ज किया गया था. यह मामला अवैध खनन, चोरी एवं खनिज संसाधनों के अवैध परिवहन से जुड़ा हुआ है. इनके अनुसार लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी की गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ के बाद अभियुक्त को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध खनन से जुड़े अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है और शीघ्र ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

