सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहारों में दीपावली महत्वपूर्ण है, जो कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. प्रकाशोत्सव का यह त्योहार अंधेरे पर प्रकाश की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है. त्योहार को लेकर लोग साफ सफाई पर जुट गये हैं. वहीं, दीपावली की मर्यादा बनी रहे, बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को देखते हुए सरिया स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर ने बुधवार को अभियान चलाया. बच्चों ने शिक्षकों के समक्ष प्रार्थना सभा में लोगों की दिवाली मीठी करने व प्रदूषण से दूर रहने का संकल्प लिया.
क्या कहते हैं विद्यालय के निदेशक
विद्यालय के निदेशक पीयूष सिंह ने से कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण की समस्या बढ़ते चली जा रही है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के कारण आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से भी जूझ रहा है. इसलिए इस बार हम दीपावली इस प्रकार मनायें, जिससे वातावरण कम से कम प्रदूषित हो. इसके लिए अपने घरों को मिट्टी के दिए से आकर्षक ढंग से सजाने व कम प्रदूषण या बिना प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों और फूल झाड़ियों का उपयोग करने का संकल्प लें. अपने आसपास तथा समाज को भी इसे लेकर प्रेरित करने की बात कही. वहीं विद्यालय के बच्चों का शिक्षकों के इस अनोखे प्रयास की सभी लोगों ने सरहाना की. उपस्थित लोगों ने कहा कि यदि इस प्रकार का संदेश पूरे समाज में फैले और लोग अपने वातावरण की शुद्धता का ध्यान में रखते हुए पर्व को पर्व की तरह ही मनायें, तो हमारा पर्यावरण प्रदूषण रहित बन सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

