10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के खिलाड़ियों ने जीते सात पदक

Giridih News: बोकारो में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित हुई पहली महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह से गए आठ खिलाड़ियों में से सात पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे.

गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि बोकारो के गुरुगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में प्रथम महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे भारत के 19 राज्यों से 900 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेने आई हुई थी. इस प्रतियोगिता में गिरिडीह के भी 8 महिला खिलाड़ी, कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ गई हुई थी. झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल रही थी. हमेशा की तरह इस बार भी अपने कौशल का लोहा मनवाते हुए 8 में से 7 खिलाड़ी पदक अपने नाम करने में कामयाब रही. द बैलेंस पाथ एकेडमी की ज्योति राज ने स्वर्ण पदक, साक्षी कुमारी, अंजुम आरा और शिवानी कुमारी ने रजत पदक अपने नाम किया, वहीं के टाइगर ताइक्वांडो एकेडमी की सोनाक्षी कुमारी, आयशा विंत अफजल ने स्वर्ण पदक और तनीषा आर्य ने कांस्य पदक अपने नाम किया. श्री स्वर्णकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता इस वर्ष की आखिरी प्रतियोगिता थी. हमेशा की तरह इस बार भी गिरिडीह के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए उम्मीद के परे पदक अपने नाम किया है और गिरिडीह ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन किया.

खिलाड़ियों को दी बधाई

इन सभी खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमीर शर्मा, उपाध्यक्ष सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, संरक्षक पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार के अलावा संघ के राहुल कुमार, पंकज कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, मनोहर वर्मा, तपन भट्टाचार्य, पार्थो मन्ना, मोहम्मद अली, राजकुमार साव, रोहित राय एवं ताइक्वांडो की खिलाड़ी श्वेता कुमारी, सुजाता कुमारी, नित्या, राध्या, अंशुमान, नयन भट्टाचार्य, आस्था गुप्ता व अन्य सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों से सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना और बधाई दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel