गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय की छत का प्लास्टर मंगलवार को भरभरा कर नीचे गिर गया. घटना के समय कार्यालय खुला था और लोग विभिन्न कार्यों से वहां पहुंचे हुए थे. कर्मी भी अपने-अपने कक्ष में काम कर रहे थे. प्लास्टर गिरने से परिसर में अफरातफरी मच गयी. परिसर में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. संयोगवश घटना के समय उस जगह कोई व्यक्ति मौजूद नही था, अन्यथा बड़ी अनहोनी घट सकती थी. विदित हो कि लगभग चार वर्ष पूर्व ही उक्त भवन बना है. बारिश के समय भवन कई स्थानों पर रिसता रहता है. भवन अत्यंत जर्जर हालत में पहुंच गया है. प्लास्टर गिरने से मनरेगा के एई संतोष कुमार समेत आसपास खड़े ग्रामीण बाल-बाल बच गये.
निर्माण की उच्चस्तरीय जांच हो : पूर्व विधायक
मामले में पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भवन निर्माण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मात्र चार से पांच वर्ष में ही भवन का जर्जर हो जाना घटिया निर्माण की ओर इशारा कर रहा है. परिसर में लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में कभी भी अनहोनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि वे प्रधान सचिव को पत्र देकर भवन निर्माण की जांच की मांग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है