पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना पालगंज में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को पौधरोपण किया गया. साथ में योजना से संबंधित सभी जल सहिया तथा पंचायती राज सदस्यों के साथ योजना के सफल संचालन के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. रांची से आये वॉश स्पेशलिस्ट कुमार प्रेमचंद, पेयजल व स्वच्छता विभाग प्रमंडल- 2 के कार्यपालक अभियंता ने जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालन और रख-रखाव पर चर्चा करते हुएजल कर के महत्व के संबंध में बताया. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की समुचित साफ-सफाई व देखभाल के लिए पेयजल ग्राम स्वच्छता समिति के जिम्मेदारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. कुमार प्रेमचंद व कार्यपालक अभियंता तथा उपस्थित सभी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की साफ-सफाई, पौधरोपण तथा सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में कनीय अभियंता, जिला समन्वयक यूनिसेफ सपोर्ट आइडीएफ टीम, ब्लॉक वॉश कोऑर्डिनेटर व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

