33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीजे लदे पिकअप वैन ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो की मौत

डीजे लदे पिकअप वैन ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो की मौत

दोनों मृतक चचेरे भाई थे, पिता घायल

दोनों भाई आये थे वैवाहिक आयोजन में शामिल होने

सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के केसवारी-अमनारी पथ के आखेटांड़ शिव मंदिर के समीप गुरुवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. उक्त हादसा डीजे लदे एक पिकअप बोलेरो वैन की एक बाइक में जोरदार टक्कर के कारण हुआ. दोनों मृतक चचेरे भाई थे. घायल एक मृतक का पिता है.

घायल हजारीबाग रेफर : घटना में सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा पंचायत के धवैया गांव निवासी छोटू ठाकुर के पुत्र गुलशन ठाकुर (21) की मौत मौके पर हो गयी, जबकि घायल चचेरा भाई सचिन ठाकुर (22) पिता नारायण ठाकुर की मौत इलाज के क्रम में सीएचसी बगोदर में हो गयी. गंभीर रूप से घायल नारायण ठाकुर को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

डीजे वाले की लापरवाही हादसे का कारण : जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार सभी पिता, पुत्र व भतीजा एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने चौबे जा रहे थे. किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. सामने से आ रहे डीजे लदे वाहन के बाहरी हिस्से में बंधे डीजे बॉक्स से टकराने से यह घटना घटी. घटना के बाद मौके से वाहन फरार हो गया. घटनास्थल पर उक्त वाहन के दो साउंड बॉक्स गिर गये, जो सरिया थाना क्षेत्र के ही छोटकी सरिया का एमपी डीजे लाइट एंड साउंड बताया जाता है.

दोनों मृतक थे प्रवासी मजदूर : बताया जाता है कि डीजे संचालक डीजे साउंड बॉक्स को गाड़ी से बाहर दोनों ओर एक-एक फीट की दूरी पर बांध देते हैं, जिसके कारण ऐसी सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इधर, सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सरिया-केसवारी पथ को रात में ही जाम कर दिया. घटना की सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सदल बल पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद में पीड़ित पक्ष को उचित न्याय एवं मुआवजा के आश्वासन पर लगभग 11:00 बजे रात सड़क जाम हटायी गयी. दोनों शव अंत्यपरीक्षण के लिए बगोदर सीएचसी में भेजा गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. बताया जाता है कि दोनों मृतक प्रवासी मजदूर थे. रामनवमी व वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें