बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड संतुरपी के समीप हरे पेड़ काटने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे. सूचना पर बगोदर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी वहां से फरार हो गये. पुलिस उक्त स्थल से एक ट्रैक्टर को जब्त कर अपने साथ थाना ले गयी. पुअनि अंजन कुमार ने बताया कि एक जमीन विवाद का मामला चल रहा है. इसमें जमीन पर पेड़ काटे जाने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. इस मामले में जमीन के मालिक पंकज कुमार पिता रामलखन सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर लगे शीशम के पेड़ को पहले भी असमाजिक तत्वों ने काट दिया था. इसकी सूचना थाना व वन विभाग को दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है