बाल मित्र गांव जवारी में मौलिक अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देवरी प्रखंड के जवारी गांव में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम ने मौलिक अधिकार जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा दिये गये योगदान विशेषकर सामाजिक न्याय, समानता व शिक्षा को बढ़ावा देने सहित करुणा आधारित समाज के निर्माण के संदेश को बढ़ावा देते हुए सभी को उनके बताये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. मुख्य अतिथि जामताड़ा जिले के सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन रितेश तथा सलाहकार हाइकोर्ट अधिवक्ता संघ के सदस्य सह सिविल कोर्ट गिरिडीह के अधिवक्ता गीतेश चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को एक सशक्त, समृद्ध और विकसित समाज के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास के प्रति सभी को ध्यान आकृष्ट कराया. रितेश कुमार व सलाहकार अधिवक्ता गीतेश चंद्रा ने बताया कि डॉ भीमराव आंबेडकर के कथन शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो को हम सभी को समझने की जरूरत है. जीवन और समाज को बेहतर तथा उन्नत बनाने के लिए शिक्षा ही वह माध्यम है, जो हम सभी को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कारक है. आवश्यक है कि बच्चों को सुरक्षित, सुलभ और समान शिक्षा मिले. मौके पर फाउंडेशन के सुरेंद्र पंडित, युवा मंडल से सरिता मरांडी, पूजा मरांडी, राजू मरांडी, रमेश सोरेन, आशीष हेंब्रम, दशमी मरांडी, हीरालाल हांसदा, माकु बास्के महिला मंडल की सुनीता हांसदा, सोनी हांसदा, प्रीति सोरेन, बड़की मरांडी, रेजिना हांसदा, अनीता देवी, बाल पंचायत से आकाश कुमार, सुष्मिता मरांडी, खुशबू मरांडी, प्रियांशु हेंब्रम, अंशू हेंब्रम, रूपन मरांडी, सालोमी हांसदा आदि उपस्थित थे.रामपुर-रानीडीह में निकली महामानव संदेश यात्रा
आंबेडकर युवा क्लब रामपुर रानीडीह ने सोमवार को महामानव संदेश यात्रा निकाली गयी. यात्रा मारुडीह गांव से शुरू हुई. बड़ाडीह, रानीडीह, असको, देवरी, फतेहपुर, नायकडीह, चतरो, मनकडीहा, दरायशरण, माधोपुर, जलखरियोडीह, देवपहाड़ी, खरगडीहा, राजगढ़, मंडरो, बंगारो, मानिकबाद होते हुए यात्री कोदंबरी पहुंची. यहां यात्रा का समापन किया गया. मनकडीहा गांव में आंबेडकर क्लब के सदस्यों ने संदेश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. यात्रा में महेंद्र रजक, डॉ राजेश, मंसूर अंसारी, प्रकाश दास, टहल दास, उमेश दास, किशोरी दास, सूरज दास, मंजीत दास, केदार दास आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है