Giridih News : गिरिडीह में बिजली की समस्या से त्रस्त वार्ड नंबर 19 स्थित धरियाडीह, गद्दी मोहल्ला, मोहलीचुआं के लोगों ने रविवार की शाम को एसपी कोठी के समक्ष गिरिडीह-डुमरी मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने बिजली संकट को लेकर आक्रोश जताया. प्रभावित लोगों का कहना है कि पिछले 24 घंटे से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि सिर्फ बिजली आपूर्ति बहाल किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है. इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा. बाद में नगर थाना पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

