Giridih News: बगोदर-हरिहरधाम रोड स्थित बंद पड़े पुराने बंटी सिनेमा हॉल के परिसर में मंगलवार को दो धामिन सांपों की अठखेलियां कर रहे थे. इस दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए आसपास लोग भी जुट गये. हर कोई इस दृश्य को कौतूहल से देख रहा था और अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने को आतुर था. लोगों ने बताया कि सांपों की अठखेलियों के दौरान उन्हें छेड़ना खतरे से खाली नहीं है. कुछ मिनटों बाद सांपों की जोड़ी अपने गंतव्य को निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है