गर्मी आते ही तालाब, पोखर व नदी सूखे, पेशम व गादी पंचायत के लोग परेशान
20 लाख रुपये बकाया होने के चलते आठ माह पूर्व विभाग ने काट दी थी बिजली
80 हजार रुपये मजदूरी भी है बकाया
बिरनी प्रखंड की पेशम पंचायत में ग्रामीण पेयजलापूर्ति के तहत हर घर नल-जल योजना से निर्मित पानी टंकी से जनता को पानी नहीं मिल रहा है. 20 लाख रुपये बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली विभाग ने यहां का कनेक्शन आठ माह पूर्व काट दिया था. तबसे पेयजलापूर्ति ठप है. बताते चलें कि योजना के तहत पानी टंकी से पेशम व गादी पंचायत में आपूर्ति होती थी. पानी नहीं मिलने से यहां की 12 हजार आबादी परेशान है. विभागीय अधिकारी कनेक्शन जोड़ने की पहल नहीं कर हैं. इधर, बिरनी प्रखंड में अच्छी बारिश नहीं होने का असर साफ दिख रहा है. गर्मी के दस्तक देने के साथ तालाब, नदी व पोखर सूख चुके हैं या फिर इनका जलस्तर काफी कम हो गया है. बता दें कि पेशम में पानी टंकी का निर्माण वर्ष 2008 में आठ करोड़ की लागत से कराया गया था. उक्त टंकी से पेशम व गादी पंचायत के लोगों को जलापूर्ति हो रही थी, लेकिन बिजली कनेक्शन कटने से पानी नहीं मिल रहा है.
चुएं के पानी पर निर्भर हैं अधिकांश परिवार
गादी पंचायत के खरियोडीह निवासी रोहित दास ने बताया कि पानी टंकी के मोटर में खराबी होने की बात बताकर सप्लाई बंद कर दी गयी थी. इसकी शिकायत पूर्व विधायक विनोद सिंह से की गयी, तो जलापूर्ति शुरू हुई. अब बिजली बिल बकाया बताकर पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी है. बसगना नीचे टोला, खरियोडीह, चरघरा, पंडवाडीह व गादी में पानी की सबसे अधिक समस्या है. काफी संख्या में परिवार नदी में चुआं बनाकर दो किमी दूर से पानी ला रहे हैं. श्री दास ने कहा कि जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन को विवश होंगे.कोटप्रतिदिन ग्रामीण फोन कर पानी की समस्या की जानकारी दे रहे हैं. पानी टंकी का सब कुछ ठीक है. यदि बिजली बिल 20 लाख व मजदूरों की 80 हजार रुपये मजदूरी का भुगतान कर दिया जाता है, तो समस्या से निजात मिल जायेगी. लगातार विभाग से इसकी शिकायत कर रही हूं, लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.
रागिनी सिन्हा,
मुखिया, पेशम पंचायत
मामला बिजली विभाग से संबंधित है. वरीय पदाधिकारी को संज्ञान में दे दिया गया है. जल्द ही बिजली विभाग से बात कर पानी की सप्लाई शुरू करायी जायेगी.
अजय रजवार,
जेइ, पेयजल व स्वच्छता विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

