निगम क्षेत्र के कोलडीहा, बस स्टैंड, अरगाघाट रोड, बरमसिया समेत अन्य स्थलों की यही स्थिति है. नालियों में प्लास्टिक व कचरा जमा है. इससे दुर्गंध फैलती है. निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को डस्टबिन रखने का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है. खासकर किराना दुकानदारों को डस्टबिन व सब्जी वालों को बोरा रखने का आदेश दिया गया था. इसके तहत कुछ दुकानदारों ने डस्टबिन रखा, लेकिन अधिकांश दुकानदार इसकी अनदेखी कर रहे है. इसके कारण सड़कों के किनारे गंदगी फैलती है. इससे नालियों के जाम होने की भी समस्या उत्पन्न हो रही है.
दुकान के सामने फेंकते हैं कचरा : व्यावसायिक क्षेत्रों में दुकानों के सामने डस्टबिन नहीं रखने के कारण कचरे को दुकान के सामने फेंक दिया जाता है. इससे एक ओर जहां आने जाने वाले को परेशानी होती है, वहीं दूसरी ओर कचरा जाने से नालियां जाम हो रही है. इससे निकलने वाली दुर्घंध से इधर होकर गुजरने वाले परेशान रहते हैं. वर्तमान गद्दी मोहल्ला, टुंडी रोड, मकतपुर, पचंबा, व्हीटी बाजार, बरवाडीह समेत अन्य क्षेत्र की नालियां कचरों से भरी हुईं हैं. कई होटलों व रेस्तरां से निकलने वाले कचरा भी नाली जमा का कारण है. शहरवासियों का कहना है कि नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई करने की जरूरत है. पचंबा के सदानंद कुमार ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर नियमित मॉनीटरिंग जरूरी है. ताकि निगम क्षेत्र स्वच्छ रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

