10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कंपनियों का पुतला जलाया

Giridih News :झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रालि व शिवा प्रोटेक्शन कंपनी के खिलाफ टावर चौक में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया.

बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रालि व शिवा प्रोटेक्शन कंपनी के खिलाफ टावर चौक पर किया प्रदर्शन

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रालि व शिवा प्रोटेक्शन कंपनी के खिलाफ टावर चौक में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन सात सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया. कर्मियों ने बताया कि 18 व 22 जनवरी को उपायुक्त, सिविल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह को आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं का समाधान की अपील की थी. लेकिन, प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. 24 मार्च से कर्मी काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं.

मांग नहीं पूरी होने पर कर्मियों में आक्रोश

जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी आउटसोर्सिंग कर्मियों के सात सूत्री मांगों का समर्थन करती है. कहा कि यह बालाजी और शिवा कंपनियों के 659 आउटसोर्स कर्मियों की मांगों में न्यूनतम निर्धारित मजदूरी, इपीएफ, इएसआई और अन्य कटौतियों के साथ बकाया राशि, सरकार द्वारा निर्धारित बोनस का समय पर भुगतान, कार्यरत सभी कर्मियों को नियुक्ति पत्र और तकनीकी डिग्रीधारी कर्मियों को कुशल श्रेणी में रखकर उचित वेतन का भुगतान शामिल है. इसके अतिरिक्त कर्मियों ने प्रत्येक माह सात तारीख तक उनका मानदेय भुगतान करने व अनुत्तीर्ण कंप्यूटर ऑपरेटरों को बिना स्किल टेस्ट के पद बहाल करने, कर्मियों को काम से निकालने की धमकी देने वाले सुपरवाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी शामिल है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ भेदभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन दोनों कंपनी के खिलाफ कदम नहीं उठाता है तो सात अप्रैल के बाद आउटसोर्सिंग कर्मी सदर अस्पताल में शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन को पहले ही सूचित किया जा चुका है. इस प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनका आंदोलन और तेज होगा.

ये थे उपस्थित :

मौके पर अजय दास, अर्जुन पंडित, ताज अंसारी, रंजन कुमार, विकास झारखंडी, असलम अंसारी, नीतीश राय, मिहिर चंद्रवंशी, वतन साहा, सुभाष चौधरी, हर्षित भदानी, संदीप मल्ला, छोटू राणा और दीपक यादव, आउटसोर्सिंग कर्मी आफताब आलम, मिंकल गुप्ता, नवीन गुप्ता, नागेंद्र मिश्र, ऋषभ कुमार, चंदन वर्मा, सुनील यादव, राहुल गिरि, देवनंदन दास, सिकंदर अंसारी, नकुल यादव, अजय राय समेत कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel