बेंगाबाद में सीओ के स्थानांतरण के एक सप्ताह बीतने के बाद भी नये सीओ कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं. उन्हें निवर्तमान सीओ प्रियंका प्रियदर्शी से कार्यभार लेना है, लेकिन वह बिना कार्यभार दिये जीट लिव में चली गयीं हैं. प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में नये सीओ की आस में बेंगाबाद की जनता की खबर प्रकाशन के बाद नयेअमीर हमजा बेंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंचे, लेकिन निवर्तमान सीओ के नहीं रहने के कारण वे अपना कार्यभार नहीं संभाल पाये. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी उपायुक्त को दी.
उपायुक्त को दी
जानकार
ीजानकारी मिलने के बाद उपायुक्त ने उन्हें कार्यालय तलब किया. उन्होंने कार्यालय जाकर उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत भी करा दिया. अमीर हमजा ने बताया कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि ट्रांजिट लीव की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें कार्यभार लेना है. उन्होंने कहा कि वे अपने पूर्व के पदस्थापन से विमुक्त करते हुए बेंगाबाद में सीओ के पद पर योगदान देने का निर्देश मिला है. उन्होंने सीओ का पदभार जरूर ग्रहण किये हैं, लेकिन कार्यभार नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. जब तक कार्यभार का दायित्व निवर्तमान सीओ से नहीं मिल जाता है, वह कहां काम करें, उन्हें समझ नहीं आ रहा है. बता दें कि 31 जुलाई को ही राज्य के कई सीओ का तबादला हो चुका है. बेंगाबाद के सीओ को धनबाद ट्रांसफर किया गया है. वहीं अमीर हमजा को बेंगाबाद का नया सीओ बनाया गया है. अब देखना है कि कार्यभार संभालने के लिए उसे कितना और इंतजार करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

