बगोदर प्रखंड मुख्यालय के जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के 13 प्रखंडों के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किये. बेहतर मॉडल प्रदर्शन करने वाले छात्रों के समूह को शील्ड देकर सम्मानित किया. इस दौरान गांडेय, बगोदर, सरिया, बिरनी, राजधनवार समेत अन्य प्रखंड के स्कूलों के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. प्रदर्शनी में सोलर पैनल, पेरिस कॉपी हेलमेट, रेन हार्वेसटिंग सिस्टम, ग्रीन हाउस डिफेक्ट, मानव शरीर पाचन तंत्र, मॉडल ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. ज्यूरी मेंबर और डाइट की प्राचार्य कंचन कुमारी ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया और उसके बारे में जानकारी ली. छात्रों ने अपनी प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से व्याख्या की. मौके पर डाइट की प्राचार्य कंचन कुमारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किये है जो काबिले तारीफ है. उन्होंने सभी छात्रों की मेहनत की भी सराहना की. मौके पर प्रभारी प्रिंसिपल आशीष दूबे, ज्यूरी मेंबर प्रशांत कुमार, वंदना कुमारी, कुमारी ममता, शिक्षकों में प्रो विकास कुमार सिंह, प्रो उमा द्विवेदी, प्रो मो निसार अहमद, धमेंद्र कुमार, उमेश कुमार विश्वकर्मा, शिक्षकों में संध्या कुमारी, राकेश मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है