9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गहमागहमी के बीच हुई रायशुमारी, दावेदारों ने का शक्ति प्रदर्शन

Giridih News :कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर शुक्रवार को परिसदन में गहमागहमी के बीच रायशुमारी हुई. एक ओर जहां बंद कमरे में रायशुमारी की प्रक्रिया चल रही थी, वहीं दूसरी ओर परिसदन के परिसर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम लगा हुआ था. कांग्रेस जिला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को लेकर अपना मंतव्य दिया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद का चुनाव : बंद कमरे में पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ता से ली राय

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर शुक्रवार को परिसदन में गहमागहमी के बीच रायशुमारी हुई. एक ओर जहां बंद कमरे में रायशुमारी की प्रक्रिया चल रही थी, वहीं दूसरी ओर परिसदन के परिसर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम लगा हुआ था. कांग्रेस जिला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को लेकर अपना मंतव्य दिया. आज सुबह ग्यारह बजे से रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हुई. इसको लेकर परिसदन खचाखच भरा हुआ था. बंद कमरे में केंद्रीय पर्यवेक्षक सह गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला और पर्यवेक्षक रवींद्र झा मौजूद थे. कार्यकर्ता कमरे में प्रवेश करके अपने-अपने जिलाध्यक्ष पद के चहेते दावेदार का नाम ले रहे थे. इस प्रक्रिया के बीच परिसदन भवन के बाहर दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा था. कई दावेदार अपने-अपने समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाकर स्वयं के पक्ष में रायशुमारी के दौरान नाम लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे. रायशुमारी के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक कमरे से बाहर आकर भी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से उनका विचारले रहे थे.

कुछ देर के लिए रोकी गयी प्रक्रिया

इस बीच कुछ देर के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया रोकी गयी. पुन: डेढ़ बजे के बाद प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान परिसदन परिसर में युवाओं व महिलाओं की भी भीड़ रही. कुछ महिलाओं ने भी अपनी बातों को लेकर नाराजगी व्यक्त की. दावेदार अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में जुटे रहे. रायशुमारी की इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पीरटांड़ प्रखंड के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी परिसदन बुला लिया गया था. बताया गया कि गिरिडीह परिसदन में रायशुमारी करने के बाद पर्यवेक्षकों की टीम डुमरी जायेगी.

जिलाध्यक्ष पद को ले 10 ने पेश की दावेदारी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिलाध्यक्ष पद के लिए 10 कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इन लोगों ने केंद्रीय पर्यवेक्षक को अपना आवेदन दिया है. दावेदारों में वर्तमान जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कुमार केडिया, प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू्, उपेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, धनवार प्रमुख गौतम सिंह, जिला प्रवक्ता योगेश्वर महथा, राजेश तुरी व नरेश पाठक शामिल हैं.

चुनावों में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने से मायूस हैं कार्यकर्ता : इमरान खेड़ावाला

सितंबर माह के अंत तक हो जायेगी नये जिलाध्यक्ष की घोषणा, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सह गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जिले के किसी भी सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं रहने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी है. कहा कि क्षेत्र में जाने पर यह ज्ञात हुआ कि जिले की छह विधानसभा सीट में एक पर कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में अपना बात रखी. कार्यकर्ताओं की भावनाओं से आलाकमान को अवगत कराया जायेगा. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को गिरिडीह परिसदन में प्रेस वार्ता में कहीं. कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पहली बार जिलाध्यक्ष के लिए प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है. सितंबर माह के अंत तक नये जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. कहा कि इस बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी बढ़ेगी. लोस, विस और निकाय चुनाव के उम्मीदवार के चयन में जिलाध्यक्ष की अहम भूमिका रहेगी. दावेदारों की सूची और रायशुमारी में मिले नामों को सूचीबद्ध कर आलाकमान के पास भेजा जायेगा. कहा कि गिरिडीह जिले में कांग्रेस संगठन मजबूत है. कांग्रेस बड़ी पार्टी है, लेकिन नेताओं और जनता के बीच दूरी बढ़ गयी है. इस पर मंथन किया गया है. कहा कि भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. वोट चोरी मामले में भाजपा के लोग चुप्पी साध रखे हैं. मौके पर रवींद्र झा, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा, अजय कुमार सिन्हा मंटू, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, समीर राज चौधरी, योगेश्वर महथा, ऋषिकेश मिश्रा, यश सिन्हा, सरफराज सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel