पपरवाटांड़ में पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद बंद कमरे में एक-एक कार्यकर्ता को बुलाकर उनसे राय लिया गया. इस दौरान कमरे के बाहर जिलाध्यक्ष पद के कई दावेदार मौजूद थे. दावेदारों कार्यकर्ताओं से अपने-अपने पक्ष में राय देने का आग्रह किया जा रहा था. रायशुमारी में वैसे दावेदारों का नाम पर्यवेक्षक नोट कर रहे थे, जिनका नाम कार्यकर्ता ले रहे थे. एक कार्यकर्ता से एक दावेदार के संबंध में मंतव्य लिया जा रहा है. रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षकों की टीम अन्य प्रखंडों के लिए निकल गयी. मौके पर पर्यवेक्षक सोनाराम सिंकू, रवींद्र झा सहित जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, ऋषिकेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, मो निजाम आदि मौजूद थे.
जिला समिति के साथ पांच सितंबर को होगी रायशुमारी
पर्यवेक्षकों द्वारा पांच सितंबर को कांग्रेस जिला समिति के साथ रायशुमारी की जायेगी. रायशुमारी की यह प्रक्रिया गिरिडीह परिसदन में होगी. जिला समिति में पदाधिकारियों व सदस्यों की संख्या लगभग 120 है. जिला मुख्यालय में होने वाले रायशुमारी की प्रक्रिया में गहमागमी के आसार है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायशुमारी को लेकर सभी दावेदार अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. इसको लेकर सभी जिला पदाधिकारियों व सदस्यों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. सबों से एक बार मौका देने की बात कही जा रही है. इधर, रायशुमारी में भाग लेने वाले कांग्रेसी वेट एंड वाच की स्थिति में है. दावेदारों के संदर्भ में पूरा विश्लेषण किया जा रहा है. पूर्व की कार्यशैली और वर्तमान की गतिविधियों का आकलन हो रहा है.संवाददाता सूरज सिन्हा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

