सरिया थाना के समीप गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी टुकन ठाकुर (58) साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार बरवाडीह के कुलोडीह निवासी डेगलाल सिंह ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में साइकिल सवार टुकन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन में उसे सरिया के देवकी अस्पताल लाया गया. नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे रांची रेफर कर दिया गया. बाइक व बाइक सवार को सरिया थाना ले जाया गया. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

