बुधवार को तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी में बालू लदे ट्रैक्टर ने मारा था धक्का
बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा जान बूझकर गाड़ी को टक्कर मारकर भागने मामले में सीओ अखिलेश प्रसाद ने तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने तिसरी थाना क्षेत्र के गादी निवासी सुनील यादव, राजेश यादव पिता गुली यादव को आरोपित किया है. कहा कि ट्रैक्टर बगैर चालान के अवैध रूप से बालू लादकर भंडारी से तिसरी की तरफ आ रहा था. इधर वह अपनी गाड़ी से तिसरी पंचायत भवन की ओर जा रहे थे. सामने से बालू लदा उक्त ट्रैक्टर आ रहा था. उन्होंने उसे इशारा से रोकने को कहा लेकिन ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से वाहन को आगे बढ़ाया और चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया. ट्रैक्टर उसके सरकारी वाहन को टक्कर मारकर आगे एक गड्ढे में जा गिरा. इसके बाद वह इसकी सूचना पुलिस को फोन पर दे रहे थे, तभी इसका फायदा उठाकर ट्रैक्टर का मालिक सुनील यादव टेलर वहीं छोड़कर उसका इंजन लेकर फरार हो गया. वहीं उसका छोटा भाई टेलर से बालू हटा रहा था. इसी बीच पुलिस आयी और राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. कहा कि उक्त बालू माफिया ने जान से मारने की नीयत से गाड़ी में धक्का मारा. इसमें उनके (सीओ) साथ-साथ उनका चालक बाल-बाल बच गये. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेश यादव को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरे आरोपी सुनील यादव की तलाश जारी है. मालूम रहे कि बुधवार को ही तिसरी भंडारी रोड पर उक्त बालू लदा ट्रैक्टर सीओ की गाड़ी को टक्कर मारकर और ट्रैक्टर का इंजन लेकर फरार हो गया था. इसमें सीओ का सरकारी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. मालूम रहे कि इन दिनों बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर भंडारी, खुदी और बेंदरो नदी से बालू तिसरी लाकर मनमाने दाम पर बालू की बिक्री करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

