दो दिन पूर्व लापता हुई नाबालिग का सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान है. परेशान परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. मामला लुप्पी पंचायत के कदमाटोल गांव का है. जानकारी देते हुए राजेश दास ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री सरिता कुमारी सोमवार की सुबह घर से निकली और शाम तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बच्ची जो मोबाइल ले गयी है, वह स्वीच ऑफ बता रहा है. पुलिस नाबालिग की खोज में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

