फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान की मूल प्रति दो दिनों के अंदर जिला अध्यक्ष के पास सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. अपनी तीन मांगों शिक्षकों, एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता और सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने को लेकर चार अप्रैल को जिले के तेरह प्रखंड मुख्यालय में फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी गिरिडीह के सदस्यों को प्रखंड कार्यक्रम प्रभारी मनोनीत किया गया, ताकि चार अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. बैठक में जिला सचिव केदार प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, राजेश कुमार सिंह, आनंद शंकर, युगल किशोर पंडित, राजेश कुमार शर्मा, विनोद प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद चौधरी, इंद्रदेव साव इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

