बैठक. डीआरडीए निदेशक ने विकास योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश, कहा
डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने मनरेगा, पीएम व अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत अन्य योजनाओं की सोमवार को समीक्षा की. समीक्षा के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और योग्य लोगों को इसका लाभ दें. योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जा सके और लोगों को उसका लाभ मिले. बैठक के क्रम में अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23-24 व 24-25 में दिये गये लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान, फेल्यर पेमेंट, हाउस कंप्लीशन, जियो टैगिंग आदि की जानकारी ली. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्य को पूरा करने की बात कही. साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना तथा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

