सूर्य की तपीश से बदन जल रहा है. प्रचंड गर्मी से सभी परेशान हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार की सुबह से ही गर्म हवा चल रही थी. एक ओर गर्मी का प्रकोप से लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं, दूसरी ओर कई इलाकों में पेयजल किल्लत परेशानी का सबब बना हुआ है. गर्म हवाओं के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि, कई इलाकों में धार्मिक अनुष्ठान होने के कारण लोग घरों से बाहर निकले. दोपहर तक धूप खिली थी. इसके बाद आसमान में बादल छाने लगे. लेकिन, गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. गर्मी की वजह से महिलाएं व बच्चे परेशान रहे. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी से लोगों में विभाग के प्रति रोष दिखा.कई बच्चे अपने घरों से बाहर निकलकर पेड़ के छांव तले बैठे रहे. भात-पानी-सत्तू-चना बना पसंदीदा भोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

