24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024: जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी में जुटे मुस्लिम धर्मावलंबी

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024: इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली जायेगी. करहरबारी इलाके का जुलूस व शहर का जुलूस 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार 9 बजे सुबह मौलाना आजाद चौक पर जमा होंगे. फिर तंजीम अहले सुन्नत के कियादत में सारा जुलूस मेन रोड, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक, दर्जी मोहल्ला होते हुए करबला मैदान पहुंचेगा.

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024:

सोमवार को हजरत मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश यानी 12 रबीउल अव्वल ( ईद मिलादुन्नबी ) है. इसे लेकर मुस्लिम समुदाय में उत्साह का माहौल है.

चहुंओर इस्लामिक झंडे लग गए हैं. मुस्लिम बहुल इलाके में विभिन्न घरों व मस्जिदों में सजावट शुरू हो चुकी है. ईद मिलादुन्नबी को ले जहां मुस्लिम समुदाय में उत्साह का माहौल है. वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी को ले पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है.

जानकारी के ईद मिलादुन्नबी को ले शहर से गांव तक व्यापक तैयारी की जा रही है. कहीं मिलादुन्नबी तो कहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी चल रही है. बाजार में भी इस्लामिक झंडे और अन्य सामानों की बिक्री जोरों पर है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तैयारी की जा रही है. इधर गांडेय प्रखंड के महेशमुण्डा, फुलजोरी,आहार डीह, घाटकुल,पहरी डीह, भंडर कुंडा समेत विभिन्न इलाके में उत्साह का माहौल है. इधर शांति पूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नबी मनाने को ले पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है और शांति समिति की बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है.

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024: तंजीम अहले सुन्नत की बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का निर्णय

गिरिडीह. तंजीम अहले सुन्नत की एक बैठक जामिया रिजविया में अध्यक्ष जमील अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर व मुफस्सिल क्षेत्र के लोग शामिल हुए. बैठक में जुलूस-ए-मोहम्मदी शांतिपूर्ण माहौल में निकालने पर चर्चा की गयी. महासचिव इरशाद अहमद वारिश ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद सला. अलैहे वसलम के जन्म दिवस पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली जायेगी. बताया कि करहरबारी इलाके का जुलूस व शहर के जुलूश 16.09.2024 दिन सोमवार 9 बजे सुबह मौलाना आजाद चौक पर जमा होंगे. फिर तंजीम अहले सुन्नत के कियादत में सारा जुलूस मेन रोड, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक, दर्जी मोहल्ला होते हुए करबला मैदान पहुंचेगा. जबकि श्रीरामपुर व बुढ़ियाखाद का जुलूस बरवाडीह करबला मैदान में रूक जायेंगे. कहा कि जुलूस में चारपहिया पर पाबंदी रहेगी. डीजे के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगा. सिर्फ एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होगा वह तंजीम अहले सुन्नत का होगा. बताया कि करबला मैदान में एक बजे तक नाते तकरीर का प्रोग्राम होगा.

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024: शांतिपूर्ण माहौल में ईद मिलादुन्नबी मनाने का निर्देश

मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने शनिवार को एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी कौशर अली व एसडीपीओ विनोद रवानी उपस्थित थे. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कैसे हो, इसे लेकर देर तक चर्चा की गयी. कहा गया कि थाना स्तर पर भी बैठक कर हर विवाद को खत्म कर लेना है. जिसे पर्व के रंग में भंग न पड़े. इस दौरान एसडीएम श्रीकांत यशवंत ने कहा कि युवा बाइक जुलूस नहीं निकालें. डीजे सिस्टम का भी इस्तेमाल नहीं करें. निर्देश के बाद भी डीजे साउंड सिस्टम का इस्तेमाल हुआ तो कार्रवाई तय है. कहा गया कि दूसरे के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे का भी इस्तेमाल पर पाबंदी होगी. जबकि तय रूट से ही जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाना है. बैठक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर निगम के अशोक हंसदा, मंजूर आलम, इरशाद अहमद वारिस, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, शमीम अंसारी, मुखिया अकबर अंसारी, शब्बीर आलम, केमुल हाक्, जैनुल अंसारी आदि मौजूद थे.

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2024: ईद मिलादुनबी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

ईद मिलादुनबी पर्व को लेकर शनिवार को बेंगाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने, जबकि संचालन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने की. इस मौके पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनी रहे इसका ख्याल रखना है. जिन स्थानों पर लोग एकत्रित होते हैं वहां की विधि व्यवस्था समिति सदस्यों को बनाये रखना है. जरूरत पड़ने पर पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा सकता है. कहा किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होनी चाहिए इसका सभी को ख्याल रखनी है. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा पैगम्बर मोहम्मद साहब की जन्मदिन के मौके पर यह त्योहार शांति का संदेश देता है. इसमें किसी प्रकार प्रकार का दिखावा नहीं करनी है. जुलूस के बारे में भी लोगों से जानकारी ली गई. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा किसी प्रकार का अफवाह न तो फैलानी है और ना ही इसे तूल देना है. पूरी तहकीकात के बाद जरूरत पड़ने पर पुलिस को सूचना दें. उन्होंने बाईक तेज चलाने वाले युवकों पर भी निगरानी रखने की बात कही. कहा जन्मोत्सव को शांति पूर्ण माहौल में मनाये, प्रशासन पूरी मदद करेगी. मौके पर जिप सदस्य केदार हाजरा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम, बारिक अंसारी, मोमिन कांफ्रेस के मो जैनुल अंसारी, सुरेंद्र लाल, हेमराज साव, मो मिनसार, क्यामुल हक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें