गिरिडीह. ईद के अवसर पर गुरुवार की देर शाम कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत पुरानी मोहल्ला, बुढ़ियाखाद में बज्म अदब गिरिडीह के बैनर तले मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने व संचालन मास्टर मोहम्मद अख्तर अंसारी ने किया. मौके पर बज़्म अदब के रचनाकारों ने ईद मिलन पर ईदी तराना एवं देशभक्ति की कविता सुनाकर श्रोताओं को खूब झुमाया. मुख्य रूप से मास्टर मोहम्मद अख्तर अंसारी, मुबारक हुसैन काविश, हलीम असद, रियाज अहमद शम्श, कैसर ईमाम कैसर, मोइन आजाद, अब्दुल समद सरशार, प्रदीप गुप्ता, नवीन कुमार सिन्हा, महेश अमन, परवेज आलम, मो कलीम कादरी ने एक से बढ़कर एक कविता एवं ईदी तराना पढ़े. इनमें मुख्य रूप से राजी खुद रसूल हो जाये तो ईद है, कुछ नेकियों का फूल खिला है तो ईद है…., लेके सब बरकतें, लेके सब रहमतें माहे रमजां चला…, जाते-जाते कह दे हमसे हो गयी क्या खता, हो अगर मुमकिन तो अकरम ठहर जा न हो खफा…., मोमिन ईद मनाओ ऐसे, मोमिन ईद मनाओ ऐसे, नबी मनाते थे जैसे….., सरीखे ईदी तराना पेश किये गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंसस अबुल कलाम, कलीम कादरी, परवेज आलम, इरशाद आलम, मोहम्मद ताजउद्दीन, इरफान, फजल इमाम, शब्बीर, शमशेर, कौनेन सफदर आदि ने अहम भूमिका निभायी.
.