पुलिस ने बच्चू सिंह पिता अर्जुन सिंह को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया था. पेशी के बाद कोर्ट परिसर से ले जाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हथकड़ी लगी होने के बावजूद वह तेजी से टॉवर चौक की ओर भागा. आंबेडकर चौक महावीर मंदिर के पास वहां के दुकानदारों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. कुछ ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गयी और कैदी को कब्जे में लेकर पुनः कोर्ट परिसर ले गयी. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी हथकड़ी सहित भाग निकला था, पर स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे शीघ्र ही पकड़ लिया गया. बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
चार दिन पूर्व रवींद्र सिंह की हुई थी मौत
चार दिन पूर्व शनिवार की दोपहर राजधनवार के गरडीह में रवींद्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी. हत्यारोपी बच्चू सिंह पिता अर्जुन सिंह को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया था. थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसे धनवार बाजार के बड़ा चौक से गिरफ्तार किया. श्री पाल ने बताया कि बच्चू सिंह ने कुल्हाड़ी से वार कर रवींद्र की हत्या कर दी थी. मृतक के भाई की शिकायत पर धनवार थाना में धारा-103/61(2) बीएनएस के तहत कांड संख्या-288/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

