विजेता टीम को मिलेंगे 1.5 लाख रुपये
मुनिया देवी चैंपियन लीग काचौथा सीजन 23 सितंबर से शुरू होगा. आयोजन समिति के सदस्य मनीष कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया कि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जायेगा. इस बार फाइनल मुकाबला रात में होगा. टूर्नामेंट का आयोजन जमुआ प्रखंड की नवडीहा पंचायत के बरोटांड़ मैदान में होगा. इसमें कुल 16 टीमें भाग ले सकती हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गयी है. इस सीजन के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी गयी. विजेता को 1.5 लाख और उप विजेता को एक लाख रुपये मिलेंगे. आयोजकों ने इस बार खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. अच्छी पिच, पर्याप्त रोशनी, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और लाइव कवरेज की व्यवस्था होगी. टूर्नामेंट आयोजन की घोषणा के दौरानव बसंत कुमार वर्मा, उपेंद्र कुमार, विनय कुमार, दीपक कुमार, मंटू कुमार, रितेश कुमार, नित्यानंद कुमार, अजीत कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार, मुकेश प्रजापति समेत अतिथि अविनाश यादव, प्रेम सिंह, जागेश्वर वर्मा, संतोष वर्मा, दिवाकर वर्मा, हीरालाल वर्मा, प्रमोद वर्मा, आशीष सिंह, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

