मुंबई की कुलाबा थाने की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में रविवार को बेंगाबाद पहुंची. बेंगाबाद पुलिस की मदद से चितमाडीह पंचायत के महतोडीह गांव में छापेमारी करते हुए मो तौफिक अंसारी को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार आरोपी को लेकर मुंबई पुलिस बेंगाबाद थाना पहुंची और पूछताछ में जुट गई. हालांकि साइबर अपराध का मास्टरमाइंड मो सरफराज अंसारी फरार हो गया. जानकारी देते हुए कुलाबा थाने के एसआई शरद सालुंके ने बताया एक व्यवसायी के खाते से 32 हजार रूपये का फर्जी तरीके से निकासी हुई थी. पीड़ित के आवेदन पर कांड संख्या 163/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. इस दौरान पता चला कि उक्त खाते से राशि उड़ाने वाला साइबर आरोपी तौफिक अंसारी महतोडीह गांव का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस बेंगाबाद पहुंची और रविवार की दोपहर महतोडीह गांव में छापेमारी करते हुए उसे पकड़ने में सफल रही. पूछताछ में तौफिक ने सरगना सरफराज का नाम बताया. हालांकि पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी है. बताया पकड़े गये अपराधी को मुंबई ले जाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

