धनवार मुखिया संघ ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के गेट पर धरना दिया. इसकी अगुआई संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर पासवान ने की. पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगों के समर्थन में मार्च भी निकाला. इस दौरान धरनास्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील की. अंत में आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार मुखिया संघ की मांगों में पंचायत को 15वें वित्त आयोग की राशि अविलंब उपलब्ध कराने, पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायत को जल्द मुहैया कराने, अबुआ आवास 2024-25 में स्वीकृत लाभुकों को राशि देना सुनिश्चित करने आदि प्रमुख मांगें हैं. मौके पर मुखिया, असगर ईमाम, सजरुल अंसारी, चंद्रशेखर यादव, मोजाहिद अंसारी, भीखी पासवान, बालमुकुंद यादव, कृष्णदेव रजक, नरेश कुमार यादव, सुभी देवी, साहबान अंसारी, सलमा खातून, रेणु देवी, दशरथ सिंह, सुजीत पांडेय, मितन विश्वकर्मा, हाफिज जलाल, सोनिया देवी, सोनिया देवी, रामदेव यादव, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, सुनील कुमार वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

