झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में मुलाकात की. मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री को उनकी एक तस्वीर भेंट की. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के राज्याध्यक्ष रजनीश झा, महासचिव विकास सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष बम शंकर प्रसाद सिंह, प्रदेश उपमहासचिव अवधेश यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह शामिल थे. इस अवसर पर मोर्चा के सदस्यों ने दिशोम गुरु के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद किया और कहा कि वे हमेशा उनकी प्रेरणा से काम करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

