11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, 200 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Giridih News: गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेलों का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के मार्गदर्शन पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत राष्ट्रीय गान एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई.

महोत्सव का उदघाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जालान आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्वस्थ भारत-सशक्त भारत के संकल्प को दोहराया. बताया गया कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 25 दिसंबर तक विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. गिरिडीह में आज तीन प्रमुख खेलों मसलन बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ, जिनमें कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया. बैडमिंटन गर्ल्स अंडर-15 वर्ग में राशी कुमारी विजेता और काव्या कृष्ण उपविजेता रही. टेबल टेनिस गर्ल्स वर्ग में प्रगति कुमारी ने प्रथम स्थान और आकृति कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टेबल टेनिस बॉयज वर्ग में आशीष मुर्मू विजेता एवं समर्थ गुप्ता उपविजेता बने. शतरंज बॉयज वर्ग में सिद्धार्थ गुप्ता ने बाजी मारी जबकि अजय कुमार उपविजेता रहे. गर्ल्स वर्ग में अक्षता केडिया विजेता और ऋधि छेत्री उपविजेता बनी. आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत 14 नवंबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 16 नवंबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया, युवा इंडिया अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

फिट इंडिया, युवा इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है : मुकेश

कोडरमा लोस क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव के संयोजक मुकेश जालान ने कहा कि यह महोत्सव खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है और फिट इंडिया, युवा इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. श्री जालान ने बताया कि यह खेल महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता, शारीरिक सुदृढ़ता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना है. कहा कि खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी मजबूत बनाते हैं. श्री जालान ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के उपरांत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजन समिति के सदस्यों को भी बधाई एवं सम्मान प्रदान किया जायेगा.

ये थे मौजूद

मौके पर इनके अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, जिला महामंत्री संदीप डंगेच, सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद मंडल, देवनाथ राणा, महेंद्र वर्मा, सुभाषचंद्र सिन्हा, कामेश्वर पासवान, प्रकाश दास, मनीष वर्मा, राजेंद्र यादव, यदुनंदन पाठक, विनय शर्मा, नवनीत सिंह, महेश राम, विनय सिंह, वीरेंद्र तिवारी, रीता माथुर, पुरुषोत्तम चौधरी, टुपलाल वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, अशोक राय, सुमन सिन्हा, साहिल शर्मा, अनूप सिन्हा, उदय साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel